RSS हेडक्वार्टर को भारत मुक्ति मोर्चे ने घेरने का प्रयास किया, तनाव के बाद धारा 144 लागू

महाराष्ट्र के नागपुर में आज उस समय तनाव बढ़ गया, जब भारत मुक्ति मोर्चे के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के मुख्यालय को घेरने की कोशिश की । इसके पश्चात क्पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मोर्चे ने आज रैली या मार्च निकालने की अनुमति  मांगी थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति के चलते इजाजत नहीं दी गई। चूंकि कार्यकर्ता कॉप्रेट नहीं कर रहे थे, इसलिए हमनें जरीपटका और पंचपाओली क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी। कुछ नेताओं को कस्टडी में लिया भी गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने भारत मुक्ति मोर्चा के 200 से अधिक नेता व कार्यकर्ताओं को पुलिस कस्टडी में लिया है। गौरतलब है, मोर्चे के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने आज नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय के घेराव की घोषणा की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles