ज्योतिष में हर ग्रह किसी न किसी रूप से अपनी चाल में परिवर्तन करता है. ग्रहों की चाल में परिवर्तन सभी राशि वालों के जीवन पर असर डालता है. जब भी कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है तो इसका कुछ राशि वालों पर शुभ और कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहां गया है. अभी मंगल मीन राशि में विराजमान है और यहां राहु के साथ मिलकर अपनी युति बना रहे हैं. मंगल हर 45 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं.
1 जून 2024 को भूमि, साहस, वीरता और रक्त के कारक मंगल अपनी खुद की राशि मेष में 3 बजकर 27 मिनट पर प्रवेश कर जाएंगे. मेष राशि में प्रवेश करते ही रुचक योग का निर्माण हो जाएगा. रुचक योग से कुछ राशि वालों के जीवन में खुशी के दिन आ जाएंगे. इसके साथ ही उनके किस्मत का ताला खुल जाएगा. आइए जानते हैं कि मंगल के गोचर से बनने वाला रुचक योग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
मेष राशि
मेश राशि वालों के पहले और आठवें भाव के स्वामी मंगल हैं. वे इस राशि के स्वामी भी हैं. इस कारण यह मंगल का यह गोचर इस राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. यह गोचर आपके करियर के लिए अनुकूल साबित होगा. आपको आपके कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की और उन्नति मिलेगी. नौकरीपेशा वालों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में मिलने वाली उन्नति से आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी यह गोचर काफी शानदार समय लेकर आने वाला है. इस राशि वालों के छठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी मंगल हैं. मंगल इस राशि के 11वें भाव में ही प्रवेश करेंगे. इस समय आपको खूब लाभ मिलने के संकेत हैं. करियर के क्षेत्र में आपको नए अवसर प्राप्त होंगे. आप खुद को काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है. मंगल इस राशि के 5वें और 10वें भाव के स्वामी है. इस बार वे कर्क राशि के 10वें भाव में ही प्रवेश करेंगे. मंगल के गोचर से कर्क राशि वालों को जीवन में खूब सफलता मिलेगी. आप आगे बढ़ने का जो भी प्रयास कर रहे हैं, उसमें सफलता प्राप्त करेंगे. इससे आपकी स्थिति मजबूत होगी और प्रसन्न होंगे. करियर में भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. अगर सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो आपको इस दिशा में कामयाबी मिलने के आसार है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के चौथे और नौंवे भाव के स्वामी मंगल हैं. वे इस राशि के नौंवे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल के गोचर से आपके जीवन में धन और खुशियों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आपको मनपसंद जगह पर काम करने का मौका मिल सकता है. इस दौरान आप खुद को संतुष्ट महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के पहले और छठवें भाव के स्वामी मंगल हैं. यह गोचर इस राशि के छठवें भाव में होने जा रहा है. मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में खुशियों का अंबार लग जाएगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अगर नौकरी की तलाश में हैं तो आपको कामयाबी मिलेगी. कड़ी मेहनत से आपको पहचान भी मिलेगी. लोग आपके काम की भी तारीफ करेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी मंगल हैं. यह गोचर इस राशि के तीसरे भाव में होगा. इस कारण मंगल का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए शानदार समय लेकर आएगा. आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी. करियर में मेहनत से आपको लाभ मिलेगा. इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. मंगल के गोचर से आपके करियर में भी लाभ मिलेगा.