bbc documentary on PM modi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. कैंपस में बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लेफ्ट के स्टूडेंट्स अड़े हुए थे. इसी को लेकर मंगलवार को परिसर में जमकर हंगामा हुआ. लेफ्ट के स्टूडेंट्स का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी की गई. हालांकि, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने पथराव की खबरों का महज अफवाह बताया.
घटना के बारे में पूछे जाने पर DCP ने कहा कि मैं फिर से दोहराता हूं कि अब तक ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. DCP ने कहा, “अगर हमें JNU के किसी भी वर्ग से शिकायत मिलती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
वहीं JNUSU प्रेसिडेंट आइशी घोष ने कहा कि हमने 25 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज़ करवाई है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जांच करेंगे. जिन लोगों को चोट आई है वे भी उपचार के बाद कल पुलिस स्टेशन में अपना स्टेटमेंट देंगे. JNU प्रशासन से भी हम शिकायत करेंगे.
इस बीच, JNU छात्र संघ (JNUSU) के दफ्तर में इंटरनेट सेवा और बिजली आपूर्ति मंगलवार को ठप कर दी गई. JNU प्रशासन ने छात्रों से डॉक्यूमेंट्री – ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग रद्द करने के लिए कहा था. लेकिन JNUSU ने अपनी ओर से इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की घोषणा की थी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी चेतावनी देते हुए छात्रों से कहा था कि यदि परिसर में कोई भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है तो विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है.
दिल्ली: जेएनयू में छात्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव किया गया। pic.twitter.com/65ZOCeNimz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023