RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर मचा घमासान , बीजेपी ने बोला हमला

RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर मचा घमासान , बीजेपी ने बोला हमला

abdul bari siddiqui statment : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के एक बयान पर देश में सियासी घमासान शुरू हो गया है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कड़ी निंदा की है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता अब्दुल बारी ने देश के माहौल पर विवादित दीप्पणी की थी. उन्होंने एक जनसभा में अपने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि देश का माहौल ठीक नहीं है और वे चाहेंगे कि उनके बच्चे किसी अन्य मुल्क में ही रह कर अपना जीवन यापन करें. देश के माहौल वाले बयान पर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. हालांकि, RJD नेता अब्दुल बारी की टिप्पणी का जदयू (JDU) ने सपोर्ट किया है.

वहीं, बिहार में विपक्षी दलों ने राजद नेता पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के  प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी यह निर्धारित नहीं करेंगे कि देश का माहौल कैसा है. देश और प्रदेश ने उन्हें इतना कुछ दिया है इसके बाद भी इस प्रकार का बयान देना आलोचनात्म है. यह बयान एक विशेष समुदाय की मानसिकता को प्रदर्शित करता  है.

गौरतलब है कि राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पटना में आयोजित एक समारोह में कहा, “देश का माहौल खराब हो रहा है, देश में माहौल ठीक नहीं है. मेरे बच्चे बाहर रहते हैं, बाहर ही नौकरी करते हैं और मैं अपने बच्चों को यह कहना चाहता हूं कि वे वहीं रह जाएं, वहीं की ही नागरिकता रखें. वो देश के माहौल को झेल नहीं पाएंगे.” अब्दुल बारी ने भी बताया कि मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है. मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें.”

Previous articleपूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण, PFO को दिए जाने वाले ट्रैक्टरों को दिखाई हरी झंडी
Next articleDelhi News: AAP ने शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर कैंडिडेट, 6 जनवरी को होगा चुनाव