Thursday, April 3, 2025

‘रन फॉर यूनिटी’ का देशभर में किया गया आयोजन, दिल्ली में राजनाथ सिंह ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: आज देश भर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली ही नहीं देश के बाकी राज्यों में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, देश को समर्पित करेंगे ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’

वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और पांच बार की बॉक्सिंग चैंपिंयन मैरी कॉम शामिल है. वहीं स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाड़ी, नेशनल सर्विस स्कीम, नेशनल युवा केंद्र के 2000 से ज्यादा प्रतिभागी भी इस रेस में हिस्सा ले रहे हैं.

वहीं ‘रन फॉर यूनिटी’ के मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में मैराथन को हरी झंडी दिखाई. वहीं दिल्ली में इस मौके पर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles