रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। इस हमले से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है।
कुछ समय पहले यूक्रेन की तरफ से यह साफ कर दिया गया था कि उनकी आर्मी जल्द ही आक्रामक रणनीति के साथ इस युद्ध में आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि युद्ध शुरू होने से अब तक यूक्रेनी आर्मी रक्षात्मक रणनीति के साथ इस युद्ध को लड़ रही है। पर पिछले कुछ समय में ऐसे कुछ मामले देखने को मिले हैं जिनसे लगता है कि अब यूक्रेनी आर्मी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।
#UPDATE The Russian capital has been targeted by a rare drone attack that caused "minor" damage to buildings and no casualties, the city's mayor says.
"This morning, at dawn, a drone attack caused minor damage to several buildings. All the city's emergency services are on the… pic.twitter.com/0wm8b4HCRd
— AFP News Agency (@AFP) May 30, 2023