Russia Ukraine Crisis : रूसी ठिकानों पर यूक्रेन का हमला , 200 सैनिकों की मौत का किया दावा

Russia Ukraine Crisis : रूसी ठिकानों पर यूक्रेन का हमला , 200 सैनिकों की मौत का किया दावा
Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन के लुहांस्क इलाके के गवर्नर सेरही हैदाई ने एक टेलीग्राम पोस्ट में दावा करते हुए कहा है कि हमारे जवानों ने रूसी काबिज  कादिवका शहर में एक होटल में बने ठिकाने पर हमला किया है। उन्होंने यूक्रेन के पूर्वी इलाके  (जहां रूस का कब्जा है) में एक बेस कैंप को बर्बाद करके 200 रूसी हवाई पेराट्रूपर्स को ढेर कर दिया  है। हैदाई का यह दावा ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में रूस की प्रगति कथित रूप से रुक गई है।
गौरतलब है कि यूक्रेन की सेना 2014 के बाद से ही लुहांस्क और पास स्थित दोनेस्क प्रशासित जनपद में रूस समर्थित अलगाववादियों से युद्ध कर रही है। यह युद्ध रूस के क्रीमिया पर कब्जे के साथ प्रारंभ हुआ था। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने अपनी पोस्ट में उन बिल्डिंगों की फोटो भी दिखाई जिसमें कई नेशनाबूत बिल्डिंगें दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेनी जवानों ने 19 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन के दोनबास इलाके में बीएम-21 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर छोड़ा था। तब भी रूस को काफी हानि हुई थी। 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यूक्रेनी जवानों ने एक रूसी सैन्य छावनी पर हमला कर 200 सैनिक मार दिए हैं। गौरतलब है कि जुलाई में रूसी सेना द्वारा पूर्वी यूक्रेन के इलाकों को कब्जे में लेने के बाद यूक्रेनी सैनिक उन्हें दोबारा अपने कंट्रोल में लेने का प्रयास कर रहा है।
Previous articleअभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के जरिए अपनी बेटी की दिखाई एक झलक,’ससुराल गेंदा फूल’ पर किया जबरजस्त डांस
Next articleगुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री, भुज में हुआ भव्य स्वागत; भूकंप से मरने वालों की स्मृति में बने स्मारक का किया लोकार्पण