Tuesday, April 1, 2025

रूसी सरमत मिसाइल से ब्रिटेन को तीन मिनट और फिनलैंड को १० सेकेंड में उड़ाने की धमकी।

अलेक्सी जुरावलेव (पुतिन के वरिष्ठ सहयोगी और ड्यूमा रक्षा समिति के उपाध्यक्ष) ने ब्रिटेन पर परमाणु हथियार दागने की धमकी दी। वह यह दावे के साथ कहते नज़र आ रहे हैं कि रूसी सरमत मिसाइल से ब्रिटेन को उड़ाने में तीन मिनट और फिनलैंड को उड़ाने में महज़ दस सेकंड लगेंगे । इसी बीच यूक्रेन ने यह बयान दिया कि रूस ने खारकीव से सेना हटाकर पूर्वी क्षेत्रों में मोर्चाबंदी मज़बूत कर ली है ।

रूस ने यह धमकी फिनलैंड के राष्ट्रपति शाउली निनिस्टो के नाटो में शामिल होने के बाद दी। इस धमकी पर फिनलैंड ने कहा कि जुरावालेव की धमकियां यूक्रेन पर पुतिन के लड़खड़ाते हमले की निराशा का संकेत देती हैं ।

दुसरी तरफ़, फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के निर्णय से रोष में आए रूस ने शनिवार की सुबह से इस देश की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है । आपको बता दें कि इस देश की दस फ़ीसदी बिजली आपूर्ति का हिस्सा रूस से ही मिलता है ।निनिस्टो ने कहा कि उन्होंने नाटो से जुड़ने के संदर्भ में पुतिन से २०१२ में ही मंशा जाहिर की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles