Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन के सैन्य अफसरों ने सोमवार यानी बीते कल कहा कि रसिया की मिसाइलों ने नॉर्थईस्ट यूक्रेन की सिटी खार्किव और चर्कासी के मिड एरिया में मिसाइलों से लगातार वार किया जिससे प्रमुख बेसिक सुविधाओं पर बड़ा प्रभाव पड़ा है और कीव के तकरीबन 80 फीसदी निवासियों को बिजली की और पानी की आपूर्ति नही मिल पा रही है.
CNN ने बताया कि यह वार रूस द्वारा अपने ब्लैक सी बेड़े पर ड्रोन हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराए जाने के कुछ दिनों पश्चात हुआ है. राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर कहा, “सोमवार को तड़के कीव में धमाकों और हवाई हमले के सायरन की आवाजें सुनी गईं और एयर स्ट्राइक के बाद 80 फीसदी लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई. लोगों के घरों में बिजली नही पहुंच रही है .
CNN ने क्लिट्स्को का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेन की जनता बड़े स्तर पर ब्लैकआउट के तहत कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं और निवासियों को जल की आपूर्ति ठप होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मिसाइल से हमले अब बेसिक सुविधाओं पर किए जा रहै हैं जिससे जल और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. राजधानी में 350,000 अपार्टमेंट में लोगों को बिजली-पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है और हालात को संभालने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही हैं.