रूस से तेल खरीदने पर बोले एस. जयशंकर- ‘PM मोदी ने कहा देश के लिए जो जरूरी वो करो’

रूस-यूक्रेन युद्ध के समय दुनियां दो भाग में बट गई। एक धड़ा वो था जो रूस का साथ दे रहा था। वहीं, दूसरा धड़ा यूक्रेन का साथ दे रहा था। लेकन हम किसी भी धड़े के साथ नहीं थे। इसलिए हमें हर कदम सोच समझ कर रखना था। लेकिन युद्ध के दौरान उसका असर वैश्विक ईंधन सप्लाई चेन पर होने लगा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था, “देश के फ़ायदे के लिए जो भी जरूरी, वह करें…” ये सारी बार देश के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने एक टी वी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहीं।

अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमें सारी दुनिया से संबंध बनाने होंगे। लेकिन जब बात हमारे फायदे पर आ जाए, तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर मेरे पास कोई रास्ता हो, तो मुझे अपने लोगों को पेट्रो कीमतों में महंगाई झेलने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा था, ‘ऐसा स्टैंड लें, जिससे भारत को लाभ हो…’ हमने ऐसा ही किया…”

रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात जारी रखने के भारत के फैसले का डॉ जयशंकर बार-बार बचाव करते रहे हैं। उन्होंने सवाल किया था कि जब यूरोप अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दे सकता है, तो वह भारत से कुछ और फैसला करने की उम्मीद कैसे कर सकता है।

यूरोप पहले खुद के अंदर झांक कर देखे। बता दें रुस से तेल खरीदने के सवाल पर विदेशमंत्री की एक तीखी टिप्पणी वायरल भी हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है कि यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं।

डॉ जयशंकर ने बताया था कि यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र यूरोपीय मुल्कों ने अपनी ईंधन ज़रूरतों के लिए मध्य-पूर्व एशिया के पारंपरिक सप्लायरों की ओर रुख किया था, जिसके फलस्वरूप कीमतों पर दबाव पड़ा हर मुल्क अपने नागरिकों के लिए सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद सौदा तलाश कर रहा था, ताकि कीमतों में उछाल के असर से बचा जा सके, और भारत भी बाकी देशों से अलग नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles