एस.एन श्रीवास्तव को सौंपा गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।ह अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे. गृह मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त हों रहे हैं पटनायक एक महीने पहले ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे लेकिन दिल्ली चुनाव को लेकर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। एसएस श्रीवास्तव 29 मार्च को दोपहर में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।

आम आदमी पार्टी(आप) पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हम हर अपराधी को लेकर न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं।

देखें वीडियो- सवर्ण गरीबों को योगी सरकार को तोहफा

एस एन श्रीवास्तव को यह प्रभार ऐसे वक्त में मिला है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में को लेकर पुलिस की आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने के लिए कोर्ट भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगा चुका है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफाराबाद, मौजपुर, चांदबाग आदि इलाकों में बीते दिनों हुई हिंसा में करीब 38 लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर ( कानून-व्यवस्था) बनाया गया था। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हिंसा से बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) बनाया गया था।

कौन हैं एसएन श्रीवास्तव

आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव सीआरपीएफ के अफसर रहे हैं। वह फिलहाल दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) के रूप में काम रहे थे। इससे पहले वह डीजी ट्रेनिंग के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले भी वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं।दिल्ली पुलिस में वह डीसीपी, ज्वाइंट  सीपी ट्रैफिक और स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles