साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की मालगाड़ी से टक्कर, राहत-बचाव में लगी पुलिस और आरपीएफ

साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की मालगाड़ी से टक्कर, राहत-बचाव में लगी पुलिस और आरपीएफ

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह ही राजस्थान के अजमेर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। सुबह तड़के ही साबरमती-आगरा सुपरफ़ास्ट की 4 बोगियां पटरी से उतर गई। घटना में कई लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं, जिनका इलाज पास के जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 1.04 बजे हुई। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और यात्रियों को बाहर निकालने का काम कर रहा है।

बताया जा रहा है कि सुबह 1.04 बजे हुआ साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। लोको पायलट ने घटना को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन टक्कर रुक  नहीं पाई और मालगाड़ी से जा टकराई। उस वक्त ट्रेन की स्पीड भी काफी ज्यादा थी, जिससे घटना को रोकने का प्रयास बेकार गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव की टीम मौजूद है और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन के कोचों को सीधा करने का काम किया जा रहा है और धीरे-धीरे यात्रियों की जान बचाई जा रही है।

इस घटना को लेकर अभी तक प्रशासन की तरह से कोई बयान नहीं आया है। घटना में हताहत को लेकर भी संशय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें एक्सप्रेस के कोचों को पटरी से दूर पलटा देखा जा रहा है। फिलहाल किसी जान-माल की हानि की खबर नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए  उत्तर पश्चिम रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे परिवारजन अपने घर के लोगों से मिल सके, या उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा घटना की सूचना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी है।

Previous articleबढ़ सकती हैं एल्विश यादव की मुश्किलें, यूट्यूबर ने कबूला अपना जुर्म
Next articleईडी के सामने दोबारा पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, नोटिस को बताया अवैध