Tuesday, April 1, 2025

भारतीय टीम की करारी हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत की हार के बाद महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर इस फैसले पर हैरानी जताई है। सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने को चौकाने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती है। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी है। वहीं उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को शामिल न करने पर सवाल भी उठाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 469 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी उसकी पहली पारी सिर्फ 296 रनों पर सिमट गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles