साध्वी प्रज्ञा ने ज्वाइन की बीजेपी, दिग्गी राजा को देंगी टक्कर!

साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

मालेगांव धमाके की आरोपी रहीं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भोपाल में बीजेपी कार्यालय में आधिकारिक ज्वाइनिंग के बाद साध्‍वी मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी ज्वाइन कर ली है। अब मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी। माना जा रहा है कि साध्‍वी प्रज्ञा को भोपाल सीट से मौका दिया जाएगा।

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है। अभी तक इस सीट पर बीजेपी ने किसी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन अब साध्‍वी का नाम तय माना जा रहा है।

साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर को नई जिम्मेदारी

बुधवार को साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर जब भोपाल बीजेपी के कार्यालय पहुंची, तो एक संदेश साफ होने लगा कि पार्टी को दिग्विजय के खिलाफ प्रत्याशी मिल गया है। बता दें कि बुधवार की सुबह साध्‍वी प्रज्ञा ने बीजेपी कार्यालय में वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा से मुलाकात की। इसके बाद से तय माना जा रहा है कि साध्‍वी को भोपाल सीट से लड़ने का मौका दिया जाएगा। हालांकि इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

उधर, मंगलवार को मीडिया से बातचीत में साध्‍वी ने साफ किया था कि अगर उन्हें भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो दिग्विजय उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी ऐलान के बाद ऊंट किस करवट बैठता है।

Previous articleसाध्‍वी प्रज्ञा की बीजेपी नेताओं से मुलाकात, भोपाल सीट पर बन सकती है बात
Next articleमहाराष्‍ट्र में बोले शाह, भूलिएगा मत! यूपीए ने पानी के लिए रुलाया