साध्‍वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी का टिकट, बोलीं- हम तैयार हैं

साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

मालेगांव धमाके की आरोपी रहीं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भोपाल में बीजेपी कार्यालय में आधिकारिक ज्वाइनिंग के बाद साध्‍वी मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी ज्वाइन कर ली है। अब मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी। माना जा रहा था कि साध्‍वी प्रज्ञा को भोपाल सीट से मौका दिया जाएगा। देर शाम फैसला भी आ गया कि साध्‍वी को भोपाल से चुनाव लड़ने का टिकट दे दिया गया है।

इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ‘हम तैयार हैं और अब उसी कार्य (चुनाव की तैयारी) में लग गई हूं।’ बता दें कि वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर को नई जिम्मेदारी

इससे पहले बुधवार की सुबह साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर जब भोपाल बीजेपी के कार्यालय पहुंची, तो एक संदेश साफ होने लगा कि पार्टी को दिग्विजय के खिलाफ प्रत्याशी मिल गया है। बता दें कि साध्‍वी प्रज्ञा ने बीजेपी कार्यालय में वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा से मुलाकात की। इसके बाद से तय माना जा रहा है कि साध्‍वी को भोपाल सीट से लड़ने का मौका दिया जाएगा।

उधर, मंगलवार को मीडिया से बातचीत में साध्‍वी ने साफ किया था कि अगर उन्हें भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो दिग्विजय उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी ऐलान के बाद ऊंट किस करवट बैठता है।

सुषमा की छोडी सीट पर रमा

बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश की चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भोपाल से साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा गुना सीट से डॉक्टर केपी यादव, सागर सीट से राज बहादुर सिंह और सुषमा स्वराज की छोड़ी हुई सीट विदिशा से रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया गया है।

Previous articleइन तस्वीरों में कितनी खूबसूरत दिख रहीं विद्या बालन, कैसे बनेंगी मायावती!
Next articleशिल्पा शेट्टी ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बेटे को बनाया पार्टनर