जनसभा को संबोधित करते वक्त क्यों रो पड़ी साध्वी प्रज्ञा

बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद कर रो पड़ी. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें गिरफ्तार कर बेल्ट से पीटा गया. बता दें कि साध्वी मध्य प्रदेश के भोपाल की संसदीय से बीजेपी उम्मीदवार है और उनका मुकाबला कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से है.

साध्वी (Sadhvi Pragya) ने जनसभा में बताया कि, पहले ही दिन बिना कुछ पूछे मुझे बुलाया, और मुझे पीटना शुरू कर दिया. हिरासत में मुझे मोटी बेल्ट से पीटा गया. उसे झेलना आसान नहीं था. पूरा नर्वस सिस्टम ढीला पड़ जाता था, शरीर सुन्न हो जाता था. वो लोग दिन औऱ रात पीटते थे. मैं आपको अपनी पीड़ा नहीं बता रही हूं. लेकिन इतना कह रही हूं कि कोई महिला कभी इस पीड़ा का सामना ना करे. पीटते, पीटते गंदी गालियां देते थे. निवस्त्र करने की और उल्टा लटकाने की धमकी देते थे. यह भी पढ़े-साध्वी प्रज्ञा का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार, बस चलता तो फांसी पर लटकवा देते ये लोग

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने कहा कि, इन विधर्मियों को क्‍या पता, दूसरों की पत्‍नियों को छीन लेते हैं, क्‍योंकि दिल आ गया है. सत्‍ता मेरे लिए नहीं है, मुझे ईश्‍वर का आदेश मानकर यहां आना ही पड़ा. मैं नेतागिरी करने नहीं आई हूं. मेरा कुछ नहीं, सब राष्‍ट्र का है.

Previous articleअरबपति हैं सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी को दिया है करोड़ों का लोन
Next articleराज्यपाल को लगा पेसमेकर, हालचाल लेने सीएम पहुंचे पीजीआई