UP News: जीशान मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो गए हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व देवबंद थाना क्षेत्र के गांव थीथकी निवासी जीशान से पुलिस का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने मुठभेड़ में जीशान को ढेर कर दिया था। अब इसी एनकाउंटर में पुलिस घिरती नजर आ रही है।
पुलिस का कहना था कि जीशान गो तस्कर था जिसके साथ चेकिंग के दौरान एनकाउंटर हुआ था। इसके उलट जीशान की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को पूछताछ के बहाने घर से बुलाया और बाद में उसको मार डाला और फर्जी एनकाउंटर दिखा दिया।
पांच सितंबर 2021 की सुबह देवबंद थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि देर रात जीशान नाम के एक शख्स का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जीशान गो-तस्कर था और पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान जीशान ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे भी गोली लगी। पुलिस उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मुठभेड़ को अपने गुड वर्क में शुमार कर लिया। अब जीशान की पत्नी ने इस एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली देवबंद में ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
डेढ़ वर्ष बाद 12 पुलिस वालों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किए जाने से जीशान के परिजनों को हल्की राहत है। जीशान के परिवार में लोग दुखी हैं लेकिन कह रहे हैं कि यह पहली सीढ़ी है और उन्हे पूरा विश्वास है कि इंसाफ की जीत होगी। जीशान के बड़े भाई का कहना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है। इसलिए कोर्ट ने उनकी सुनी है और आगे भी इंसाफ की ही विजय होगी।