साहो रचेगी इतिहास, 8 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने खर्च किए 70 करोड़

प्रभास की एक्शन और हैरतअंगेज स्टंट्स से भरपूर फिल्म साहो इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी का टीजर, पोस्टर्स और फर्स्ट सॉन्ग साइको सैंया रिलीज हो चुका है। साहो को साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने जमकर बखूबी पैसा लगाया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि, साहो के 8 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 70 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहो के सिनेमेटोग्राफर ने बताया कि अबू धाबी में शूट किए गए 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स ने 70 करोड़ खर्च किए हैं। सिनेमेटोग्राफी के लिहाज से फिल्म के विजुअल देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये फिल्म इतिहास रचेगी। बेहद कम होता है जब मेकर्स एक सिंगल सीक्वेंस पर करोड़ों खर्च करते हो।

साहो के एक्शन सीन्स को केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के 90% फाइट सीन्स को रियल बताया जा रहा हैं। मूवी में श्रद्धा ने पुलिस का रोल किया है। साहो को एंटरटेनमेंट के सभी फैक्टर्स से भरपूर बनाया गया है, जो किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए जरूरी होती है। मूवी में मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखाई देंगे।

साहो इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। ये तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। साहो के साथ बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल और बाटला हाउस का क्लैश होगा। तीनों ही फिल्में अलग-अलग कंटेंट पर बेस्ट हैं। देखना होगा कि तीनों फिल्मों में से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles