Saturday, April 26, 2025

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आकाश कनौजिया ने किया मानहानि का केस, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आकाश कनौजिया नाम के 31 वर्षीय युवक को पकड़ा गया था। मुंबई पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन अब आकाश ने गृह मंत्रालय पर मानहानि का केस कर एक करोड़ के हर्जाने की मांग की है। आकाश का कहना है कि पुलिस की गलती की वजह से उनकी लाइफ बर्बाद हो गई, उनकी शादी टूट गई, नौकरी नहीं मिल रही है और रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है।

सैफ अली खान हमले के मामले में पकड़े गए आकाश ने किया मानहानि का दावा

दरअसल, 16 जनवरी 2025 को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर चोरी की खबर सामने आई थी। कहा गया था कि चोर ने उनके साथ हाथापाई की और चाकू से उन पर हमला कर दिया। ऐसे में मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आकाश कनौजिया नामक शख्स को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में पता चला कि आकाश वह नहीं है, जिसने सैफ पर हमला किया था। लेकिन अब आकाश ने कहा है कि पुलिस की गलती की वजह से उसकी छवि खराब हुई और उसकी शादी तक टूट गई। साथ ही रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है।

कैसे गिरफ्तार हुए थे आकाश?

दरअसल, 18 जनवरी के दिन आकाश मुंबई लोकल से शादी के लिए लड़की देखने छत्तीसगढ़ के जांजगीर जा रहे थे। आकाश के पास टिकट नहीं था, रेलवे पुलिस को शक हुआ और इसी के आधार पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच को वीडियो कॉल से आकाश के पकड़े जाने के बाद पहचान कराई थी। थाने में आकाश से पूछताछ कि गई और देर रात आकाश कनौजिया को रिहा कर दिया गया।

आकाश कनौजिया पुलिस स्टेशन से तो बाहर आ गए थे, लेकिन तब तक उनकी फोटो सैफ अली खान पर हमले के आरोपी के रूप में सर्कुलेट हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से परेशानी हुई। जिस लड़की से उनकी शादी होने वाली थी, उसके घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया। आकाश को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। वह नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरी मिल नहीं रही है। रिश्तेदार भी अब उनसे दूरियां बना चुके हैं। बता दें कि आकाश पर पहले से ही मुंबई और कई अन्य जगहों पर चोरी के केस दर्ज हैं। इसके चलते वह शक के घेरे में आ गए और गिरफ्तार कर लिए गए। अब, आकाश की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए होम मिनिस्ट्री से मानहानि का एवज में 1 करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग की गई है।

क्या करते थे आकाश?

31 साल के आकाश कनौजिया मुंबई के कोलाबा-कफ़ परेड में एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं। आकाश उस कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर ड्राइवर थे, जो रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार को वाहन मुहैया कराती है। खैर, इस मामले में आगे क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles