साजिथ प्रेमदासा राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से किए मना, संसद ने किया तीन नामों का ऐलान

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट के साथ राजनीतिक उथल पुथल से जूझ रहा है। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे देश छोड़कर दूसरे देश भाग गए हैं और अपने पद से  इस्तीफा भी दे चुके हैं। पीएम रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे हैं। देश में नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। 20 जुलाई को नया राष्ट्रपति चुना जाना है। इस बीच श्रीलंका को एक और राजनतिकी झटका लगा है।
राष्ट्रपति की होड़ में सबसे आगे चल रहे विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया,  मैं अपने देश, जिसे मैं प्यार कता हूं, उसकी भलाई के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हट गए है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी विपक्षी सहयोग की दिशा में कड़ा परिश्रम करेंगे।

तीन कैंडिडेट का  हुआ ऐलान 

साजिथ प्रेमदासा के नाम वापस लेने के बाद श्रीलंकाई संसद ने राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम  व कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हापेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके कल होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles