लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच होगा। विश्वकप क्रिकेट मैच के टिकट के लिए जूझ रहे हैं। इसकी मौके का फायदा उठा कर कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर टिकट बेच रहे हैं। एक गोपनीय शिकायत पर जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ। जेसीपी ने ICC और BCCI को इस संबंध में लेटर लिखा है। ICC ने भी इसे फर्जी बताया है। पुलिस का कहना है कि BCCI से तहरीर मिलने पर FIR दर्ज करा दी जाएगी। अभी यह नहीं पता चल सका है कि कितने टिकट फर्जी वेबसाइट के जरिए बेचे जा चुके हैं। JCP ने बताया कि टिकट ऑनलाइन बेचने के लिए सिर्फ बुक माई शो अधिकृत किया गया है।
इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी है। सितम्बर में ही टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई थी। टिकट खरीदने के लिए साइट पर लम्बी ‘क्यू’ लगी है। आधा घंटे बाद ही साइट पर ‘सोल्डआउट’ लिखा आता है। चार बार ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई। इसमें करीब 42 हजार टिकट बिक चुके हैं। कॉरपोरेट बॉक्स, डायरेक्टर लॉन जैसे वीआईपी टिकट बिक चुके हैं। अब सिर्फ अपर स्टैण्ड के ही टिकट बचे हैं।
ठगी से बचें
● टिकट अधिकृत एजेंसी से ही खरीदें
● किसी बाहरी से टिकट ना खरीदें
● कोई अतिरिक्त पैसे लेकर टिकट दे रहा हो तो कतई ना खरीदें
● ऑनलाइन के अलावा अधिकृत एजेंसी अभी कोई भी टिकट काउंटर नहीं खोले हैं
● टिकट अधिकृत एजेंसी से ही खरीदें
● किसी बाहरी से टिकट ना खरीदें
● कोई अतिरिक्त पैसे लेकर टिकट दे रहा हो तो कतई ना खरीदें
● ऑनलाइन के अलावा अधिकृत एजेंसी अभी कोई भी टिकट काउंटर नहीं खोले हैं