जल्द UP में शुरू होगी शराब और बीयर की बिक्री, योगी सरकार ने उत्पादन शुरू करने का लिया फैसला

up-liquor

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 23 दिनों से शराब व बीयर की बिक्री पर भी रोक लगी हुई थी, लेकिन अब इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में जल्द ही शराब व बीयर की बिक्री शुरू हो सकती है। योगी सरकार ने शराब और बीयर का उत्पादन जल्द शुरू करने की अनुमति दे दी है।

20 अप्रैल से (डिस्टलरी) में होगा उत्पादन
सबसे पहले 20 अप्रैल से आसवनियों (डिस्टलरी) में उत्पादन शुरू होगा और फिर फुटकर संचालन को सुचारु किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आसवनियों (डिस्टलरी) में 20 अप्रैल से उत्पादन होगा, जिसे वहीं रखा जाएगा और इसकी बिक्री नहीं होगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर अभी तक कोई तारीख तय नही की गई है। वहीं, स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा शराब और बीयर की फुटकर बिक्री की तारीख का निर्णय लिया जाएगा।

लॉकडाउन की वजह से उत्पादन व बिक्री पर लगी थी रोक
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यूपी में शराब व बीयर के उत्पादन व बिक्री दोनों पर रोक लगा दी गई थी। जिसकी वजह से प्रदेश की लगभग 20 आसवनियों और सात यवासवनियों का काम रुक गया था। जिसकी वजह से प्रदेश को औद्योगिक व राजस्व दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा था, इसी को देखते हुए गुरुवार को इसे उत्पादन को दोबारा शुरू करने के निर्देश जारी किए गए। इसकी जानकारी प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने दी। वहीं, आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने बताया कि शराब और बीयर का स्टाक तैयार किया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन खुलने के बाद आसानी से बाजार में इसकी आपूर्ति की जा सके।

उत्पादन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी
इसके साथ ही, कोरोना के खतरे को देखते हुए आसवनियों व यवासवनियों में शराब और बीयर के उत्पादन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। नियम के अनुसार, सभी कर्मचारी शारीरिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग पर काम करेंगे। मास्क व ग्लव्स पहनना अनिवार्य है। बीच-बीच में हाथों को सैनिटाइज भी करते रहना है। इसकी जिम्मेदारी आसवनी व यवासवनी संचालक की रहेगी।

वहीं, प्रमुख सचिव आबकारी ने ये भी बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए 20 मार्च को सभी डिस्टलरियों को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर बनाने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि इन सैनेटाइजर्स की मार्केटिंग और बिक्री पर 20 अप्रैल तक रोक रहेगी। यानी 20 अप्रैल के बाद इनकी बिक्री पर निर्णय लिया जाएगा।

Previous articleCoronavirus: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज, CDS बिपिन रावत भी लेंगे हिस्सा; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Next articleरिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती, नकदी फ्लो के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश; पढ़ें RBI गवर्नर की बड़ी बातें