नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की स्थानीय अदालत ने बुधवार को अभिनेता और निर्माता सलमान खान एवं सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की इजाजत दे दी है. सलमान खान पर उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ रखकर हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप है.
एक स्थानीय वकील की शिकायत पर अदालत ने यह आदेश दिया. बता दें कि, लवरात्रि पूरे देश में पांच अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. सलमान साल बीते साल 2017 में लवरात्रि फिल्म की घोषणा की थी. सलमान ने अपने फैंस को ट्वीट करके बताया था कि उनकी फिल्म के मुख्य रोल में आयुष शर्मा होंगे और फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे.
फ़रवरी 2018 में सलमान ने बताया कि लवरात्रि से वरीना हुसैन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म की वेबसाइट के अनुसार लवरात्रि एक लव स्टोरी है जिसकी पृष्ठभूमि में गुजरात है. आयुष शर्मा फ़िल्म में एक गरबा टीचर के रोल में है जो एक एनआरआई लड़की (वरीना हुसैन) के प्यार में पड़ जाते हैं.