सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली इन दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही हिंदुस्तान लौटने वाली हैं और उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कई अहम बातें साझा की। सोमी ने कहा कि वह जेल में जाकर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं और इसके साथ ही उन्होंने काले हिरण को लेकर सलमान खान के खिलाफ खुलासा किया।
सोमी अली ने कहा, “सलमान खान ने काले हिरण को मारा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बिश्नोई समाज इस हिरण को पूजता है। मुझे विश्वास है कि सलमान को इस बात की जानकारी नहीं थी।” उन्होंने बताया कि जब सलमान जोधपुर से लौटे थे, तब उन्होंने उन्हें इस घटना के बारे में बताया था। उस समय सोमी और सलमान के बीच रिश्ता था।
माफी की इच्छा
सोमी ने आगे कहा, “अगर सलमान ने अनजाने में कोई गलती की है, तो क्या सिर्फ वह ही हैं जिन्होंने शिकार किया है? बाकी लोग नहीं करते हैं क्या?” उन्होंने यह भी कहा कि वह बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगना चाहती हैं। सोमी ने कहा, “सलमान जानवरों और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने मेरे सामने एक बार जख्मी बिल्ली का इलाज भी करवाया था। मारने से जानवर वापस नहीं आ जाते, यह समझना चाहिए।”
सलमान से कोई संबंध नहीं
सोमी अली ने स्पष्ट किया कि अब उनका सलमान खान से कोई संबंध नहीं है और वह उनसे बात करने की इच्छा नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 17 सालों से महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रही हैं और हिंसा के खिलाफ हैं।
सोमी ने पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं, लेकिन बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
बिश्नोई समाज का बयान
इस बीच, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने सोमी के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि “झूठ बोलकर कोई भी बच नहीं सकता है। सलमान खान का पूरा परिवार झूठ बोल रहा है। सलमान को अब माफी नहीं मिलेगी। हम लोग पेड़ों और वन्यजीवों के लिए शहीद होते हैं। कोर्ट ने सलमान को दोषी ठहराया है।”
सलमान खान के पिता का पक्ष
सलमान के पिता सलीम खान ने एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। उन्होंने कहा, “हमारे निकलने-फिरने की आजादी खत्म हो गई है। पुलिस वालों के बयान हमें सुनने पड़ते हैं। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा है, इसलिए माफी किस बात की?” सलीम खान ने यह भी कहा कि बीइंग ह्यूमन के जरिए उन्होंने कई लोगों की मदद की है और लोग उन्हें अच्छा मानते हैं।