Wednesday, April 2, 2025

बालकनी के नेट को चीरते हुए अंदर गई गोली, ईद पर यहीं खड़े होकर फैंस से रूबरू हुए थे सलमान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. खबरें आ रही हैं कि भाईजान के घर के बाहर गोली चली है. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना की जानकारी जब से पुलिस को मिली है उसी वक्त से वह उन हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जिसके लिए वह सीसीटीवी फुटेज को भी खगाल रही है. यह घटना आज सुबह 4.55 बजे की है, जब दो बाइक सवार ने इसको अंजाम दिया.

5 राउंड फायरिंग की

इस हमले के बाद किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन पूरा खान परिवार डरा हुआ है. बताया जा रहा है कि सलमान के घर के दीवारों में भी गोली से छेद हो गए हैं. यहां तक कि जिस बालकनी में सलमान खान खड़े होकर अपने फैंस से मुलाकात करते हैं वहां पर भी गोली मारी गई है उनके बालकनी का नेट भी फट गया है.

सलमान खान के घर के बाहर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद ये हादसा सबके मन में डर बना चुका है. आपको बता दें कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में जाकर फॉरेंसिक टीम ने जांच की है जिसमें घर के अंदर भी गोलियों के निशान मिले हैं.

हमलावरों नें 5 राउंड में फायरिंग की और गोलियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि होली, दीवाली या फिर ईद में जिस नेट के पास खड़े होकर सलमान फैंस से मिलते हैं उस नेट को भी गोली चीर के अंदर गई है. 5 राउंड फायरिंग के दौरान 4 गोलियां सलमान के घर के अंदर गईं और एक जमीन पर गिरी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles