OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सलमान खान की ‘राधे’, 250 करोड़ में होगी डील?

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। सलमान खान के फैंस बड़ी ही बेसब्री से उनकी ईद रिलीज यानी ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि लगा कि फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है और लॉकडाउन खुलने के बाद स्थिति सामान्य होने पर इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान की ‘राधे’ को ओवर-द-टॉप (OTT) प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।

कोरोना के कारण फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लटका हुआ है। शूटिंग ठप है और फिल्मों की रिलीज भी पोस्टपोन हो गई है। पर सलमान की फिल्म के OTT पर दस्तक देने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी पर फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 250 करोड़ की मोटी रकम की डिमांड की है।

यह भी पढ़ें: जब ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हाई हिल्स पहनकर सनी लियोनी ने लगाया पोछा….आप भी देखिए VIDEO

हालांकि, इस पर सलमान खान के बिजनेस मैनेजर का कुछ और ही कहना है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के बिजनेस मैनेजर ने कहा कि वे ‘राधे’ को OTT platform पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक बार फिल्म बनकर तैयार हो जाए और स्थिति का पता चल जाए। 250 करोड़ की राशि पर उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं है। फिल्म पूरी नहीं हुई है तो फिर राशि कैसे बताई जा सकती है।

क्या है OTT?
OTT का फुल फॉर्म ओवर-द-टॉप होता है। OTT एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिस पर आप इंटरनेट के जरिए वीडियो या दूसरे मीडिया कंटेन्ट देख सकते हैं। OTT के उदाहरण Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे एप हैं।

यह भी पढ़ें: मां नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, फोटो के साथ लिखी दिल की बात

Previous articleTata Sky और Airtel यूजर्स को झटका, अब मुफ्त में नहीं देख सकेंगे ये चैनल
Next articleCoronavirus ALERT: सावधान ! भारत में अभी और फैलेगा कोरोना, जून-जुलाई में चरम पर होगा