सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा ये पहला गाना, ‘प्यार करो ना’ संग लोगों को करेंगे Corona को लेकर जागरुक

मुंबई, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के आतंक से भारत भी अछूता नहीं है। इस महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है और इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके सेलिब्रिटीज और सिंगर्स लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर पहले भी सलमान वीडियो जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। साथ ही, डॉक्टर्स और नर्सों पर हमला करने वालों पर गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं।

अब सलमान ने कोरोना को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का नया तरीका अपनाया है। इसके लिए सलमान एक गाना लेकर आ रहे हैं और खास बात ये है कि इस गाने को खुद सलमान ने लिखा और अपनी आवाज भी दी है। बताया जा रहा है कि गाने के बोल सलमान के साथ हुसैन ने भी लिखे हैं। जबकि जाने माने म्यूजिक कंपोजर साजिद -वाजिद की जोड़ी ने इसे कंपोज किया है। गाने का टीजर आउट हो चुका है और इसमें आपको सलमान खान नजर भी आ रहे हैं। गाने के बोल हैं-  ‘प्यार करोना, एहतियात करो ना।’

बता दें कि सलमान का ये गाना 20 अप्रैल को उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। सलमान ने गाने का टीजर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल ( 20 अप्रैल 2020) मेरे यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आप इसे हैंडल कर पाएंगे।’

इन दिनों लॉकडानउन की वजह से सलमान अपने घर से दूर पनवेल स्थित फार्महाउस में परिवार संग अपना समय बिता रहे हैं।

Previous articleक्या होगा 20 अप्रैल के बाद? राजसत्ता एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट; इन सेक्टरों में शुरू होगा काम काज
Next articleजब महिला ने कहा कि ‘मेरा पति बार-बार सेक्स की मांग करता है…खत्म करो लॉकडाउन’