Wednesday, April 2, 2025

खत्म हुआ इंतजार, 19 साल बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखेंगे सलमान खान

मुबंई: साल 1999 में आई संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में सलमान खान और एश्वर्या राय बच्चन एक साथ दिखे थे, फिल्म ने भी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे. फिलहाल एक बार फिर संजय लीला भंसाली सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग 2019 के सेकेंड हाफ में शुरु हो सकती है.

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसकी स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. फिल्म हो अगले साल 2020 में रिलीज किया जाएगा. मीडिया सोर्सेज की माने तो खुद सलमान खान भी भंसाली के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

इन दिनों संजय लीला भंसाली एक साथ तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. और इन सारी फिल्मों में वो बड़े कलाकारों के साथ काम करने वाले हैं. इनमें से एक फिल्म सलमान के साथ होगी. सलमान खान और मनीषा कोईराला की फिल्म खामोशी भी संजय लीला भंसाली ने निर्देशित की थी.

फिलहाल फिलहाल सलमान खान भारत की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वो एक चुनौतीपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अलावा भारत में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तबू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में शामिल हैं. फिल्म 2019 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles