बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर आज यानी की 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म भारत के सबसे फेमस युद्ध जनरल और फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ की बायोपिक है। यह वही सैम मानिकशॉ हैं जिन्हें 1971 में इंडो पाक युद्ध का हीरो कहा जाता है।
1914 में अमृतसर के एक पारसी परिवार में जन्मे सैम का पूरा नाम होरमुजजी फ्रामदी जमशेदजी मानेकशॉ था. वो बचपन के दिनों से ही ना सिर्फ काफी एक्टिव थे बल्कि बेहद जोखिम भरे और बहादुर भी थे. इसी वजह से उनके परिवार में उन्हें सैम बहादुर कहकर पुकारा जाता था।
अपनी बहाहुरी के साथ-साथ सैम अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते रहे। वो ना सिर्फ सीधा सवाल करते थे बल्कि सीधा जवाब भी देते थे. उनकी निडरता और बेबाकी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी बिना किसी दबाव और प्रभाव के सीधी और सच बात बोलने में नहीं हिचकते थे।
1971 की जंग से पहले जब इंदिरा गांधी ने उन्हें पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया. उन्होंने बिना हिचके इनकार कर दिया और साफ साफ बताया कि उनकी सेना अभी युद्ध के लिए तैयार नहीं है. इंदिरा गांधी ने भी अपने जनरल के फैसले का सम्मान किया और युद्ध की तैयारी करने का आदेश दिया।
इसके बाद जब वो इंदिरा गांधी से दोबारा मिले तो उन्होंने सैम से पूछा कि क्या आपने तैयारी पूरी कर ली है. तो इस बात पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि आई एम ऑलवेज रेडी स्वीटी।