INDIA गठबंधन से दूरी बना रही सपा, पार्टी की तरफ से आया बड़ा बयान

INDIA गठबंधन से दूरी बना रही सपा,

6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया  गठबंधन की बैठक से पहले सियासी पारा हाई हो गया है. इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेता बैठक से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के बैठक में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अभी तक INDIA गठबंधन की बैठक में जाने का कोई प्लान नहीं है.’

दरअसल, सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के दिल्ली की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है. हालांकि सपा के ओर से पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से रुख से काफी नाराज हैं.

दरअसल, टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी INDIA गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली नहीं जा रहे हैं. ऐसे में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव ने बैठक से दूरी बना ली है.

Previous articleखालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत की संसद पर हमले की दी धमकी, कहा – ‘दिल्ली बनेगा पाकिस्तान’
Next articleबेरोजगारी के मामले में टॉप पर हिमाचल, गुजरात का आंकड़ा सबसे कम, देखें किस राज्य का क्या हाल..