सपा ने फूलपुर में पंधारी यादव को उतारा, बीजेडी के प्रत्याशी की मौत

फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पंधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है। पंधारी यादव समाजवादी पार्टी में इलाहाबाद के पूर्व जिलाध्‍यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव में केशव मौर्य ने फूलपुर से ताल ठोंकी थी और जीत भी हासिल की थी। लेकिन उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को करारी हार मिली थी। तब इस सीट पर सपा ने नागेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन इस बार नागेंद्र का टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह पंधारी यादव को मौका मिला है।

उधर, उड़ीसा में पाटकुरा विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के उम्मीदवार वेदप्रकाश अग्रवाल के निधन की खबर आ रही है। उन्हें भुवनेश्‍वर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक वेदप्रकाश अग्रवाल की मौत की वजह सामने नहीं आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles