कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महागठबंधन रैली आयोजित हुई. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मौजूद रहीं. मंच पर समर्थकों के अभिवादन स्वीकारने के बाद डिंपल यादव ने पैर छूकर मायावती को प्रणाम किया. मायावती ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और अपने ‘परिवार की बहू’ बताया.
इस दौरान मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर भारी बहुमत से डिंपल यादव को विजयी बनाएं. साथ ही उन्होंने अखिलेश की भी तारीफ की और कहा कि गठबंधन से सामाजिक परिवर्तन को गति मिलेगी. भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं आएगा. मायावती ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ एक जुमला था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ खोखले वादे किए. उन्होंने कन्नौज के लोगों से अपने विशेष जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज को जिला हमने बनाया व अन्य विकास कार्य भी कराए.
मुंबई सीरियल धमाकों के दोषी अब्दुल गनी तुर्क की मौत
डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव-प्रचार के लिए महागठबंधन रैली आयोजित की गई थी. जिसमें दोनों दलों के नेताओं ने डिंपल यादव के लिए वोट मांगे. इससे पहले मायावती और मुलायम सिंह पिछले 24 साल बाद एक चुनावी मंच पर साथ दिखे थे. जिसमें रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा था कि मायावती ने हमारी कई बार मदद की है. इस बार भी गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं. मैं मायावती जी का बहुत सम्मान करता हूं. उनका ही एहसान है कि आज हमारे बीच में हैं.
पिछले दिनों मैनपुरी में 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर नजर आए थे. इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा था, ‘आज आपके बीच मायावती जी आई हैं. मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं. मायावती जी का एहसान है कि वो आज हमारे बीच आई हैं. मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बहुत दिनों के बाद हम और मायावती जी एक मंच पर एक साथ आए हैं. यह बहुत खुशी की बात है. मायावती जी ने हमारी कई बार मदद की है. मुझे जिताने के साथ ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं.’