आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जोर- शोर से लगे हैं। केंद्र में सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराने के लिए कई राजनीतिक दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है, जिसका नाम ‘इंडिया’ गठबंधन। इसी के सहारे 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की बात कही जा रही है।
ये गठबंधन बन तो चुका है, लेकिन इसमें पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर अभी चर्चा चल रही है। इसी बीच सपा नेता काशी नाथ यादव ने अखिलेश यादव के पीएम उम्मीदवारी पर दावा किया है।
दरअसल, गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व एमएलसी और संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी नाथ यादव शामिल हुए। मंच से उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक पटना और मुंबई में भी हो चुकी है। इन बैठकों में जितने भी पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ उसमें अखिलेश यादव का स्वागत जोरदार रहा।
उन्होंने आगे कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो प्रधानमंत्री हमारे अखिलेश यादव भी बन सकते हैं। इससे पहले बिहार के डिप्टी स्पीकर ने नीतीश कुमार को पीएम पद का प्रत्याशी बताया जिसका राजद के प्रवक्ता ने भी समर्थन किया है।
समाजवादी पार्टी के संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव ने कहा कि कभी मुलायम सिंह देश के पीएम बनते बनते रह गए। आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और वह दिन दूर नहीं कि अखिलेश पीएम बनेंगे। काशी नाथ यादव और डिप्टी स्पीकर के बयान के बाद अब सियासत गरमा गई है।