Wednesday, April 2, 2025

परिवारवाद पर अपने वादे से पलटे अखिलेश यादव, पत्नि डिंपल को कन्नौज से दिया टिकट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नि डिंपल यादव को लोकसभा चुनाव में न उतारने वाले अपन फैसले पर यूटर्न ले लिया है. शुक्रवार को जब पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, तो उसमें डिंपल यादव का नाम भी शामिल था.

दरअसल, परिवारवाद का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करीब दो साल पहले ऐलान किया था कि उनकी पत्नी साल 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन अब पार्टी ने डिंपल को फिर से उत्तर प्रदेश के कन्नौज से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में अभी अखिलेश यादव के नाम को शामिल नहीं किया गया है. अभी तक पार्टी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे?

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले परिवारवाद का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर हमारा परिवारवाद है, तो हम तय करते हैं कि अगली बार हमारी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी. अखिलेश यादव ने यह बात 24 सितंबर 2017 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सवाल के जवाब में कही थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया था कि अब उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं रहेगा.

इस दौरान अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी परिवारवाद का आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की घोषणा को दो साल भी नहीं बीते हैं और उन्होंने यूटर्न ले लिया है. अखिलेश यादव का यह यूटर्न उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है और राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का धड़ाधड़ ऐलान कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles