समाजवादी पार्टी की ‘जनादेश यात्रा’ आज से शुरू, बीजेपी होगी निशाने पर

नई दिल्ली : यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी समेत तमाम पार्टियां अभी से जुट गई है. सत्ता में विराजमान बीजेपी जहां समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से निपटने के लिए रणनीति बना रही है. वहीं समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्ष दल भी बीजेपी को मात देने के लिए मंथन कर रहे हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) जनाक्रोश और जनक्रांति यात्रा के बाद अब जनादेश यात्रा (Janadesh yatra) शुरू करने जा रही है. आज से यानी बुधवार से जनादेश यात्रा (Janadesh Yatra) के तहत भ्रमण व जनसम्पर्क कार्यक्रम समाजवादी पार्टी  शुरू करने जा रही है.

राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज की अगुवाई जनादेश यात्रा निकाली जा रही है.यह यात्रा 28 दिनों तक चलेगी. इसकी शुरूआत आज यानी 1 सितंबर 2021 को पीलीभीत से हो रही है.  2 सितंबर को शाहजहांपुर, 4 सितंबर बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितंबर बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितंबर सोनभद्र, 9 सितंबर मिर्जापुर, 10 सितंबर भदोही, 11 सितंबर प्रयागराज, 12 सितंबर फतेहपुर, 13 सितंबर प्रतापगढ़, 15 सितंबर जौनपुर, 16 सितंबर वाराणसी, 17 सितंबर गाजीपुर, 18 सितंबर चंदौली, 21 सितंबर लखीमपुर खीरी, 22 सितंबर सीतापुर, 23 सितंबर हरदोई, 24 सितंबर उन्नाव, 26 सितंबर रायबरेली, 27 सितंबर अमेठी और 28 सितंबर को सुल्तानपुर में जनादेश यात्रा खत्म होगी.

समाजवादी पार्टी सत्ता में बैठी बीजेपी को हराने के लिए और खुद वहां बैठने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. वो लगातार अलग-अलग यात्राएं कर रही है. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 55 जिलों में चलने वाली किसान-नौजवान और पटेल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी के दोषपूर्ण नीतियों की वजह से प्रदेश में जनता बेहाल है. दलितों और पिछड़ों को कमजोर किया जा रहा है. बेरोगारी की समस्या बढ़ रही है. युवाओं का भविष्य़ अंधकारमय होता जा रहा है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. यूपी में महिलाओं को लेकर अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 2022 में प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिये ‘जनादेश यात्रा’ निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य लोगों को साथ संवाद करना होगा.



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles