नई दिल्ली-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। मंगलवार को समीर ने बीजेपी की सदस्यता ली। करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस के संगठन महासचिव रहे समीर के पिता जनार्दन द्विवेदी की गिनती सोनिया गांधी के करीबियों में होती है.
बेटे समीर के बीजेपी का दामन थामने पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करना समीर का निजी फैसला बताया।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियों के लिए कई समितियों का गठन किया और चुनाव प्रबंधन समिति व प्रचार समिति में पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बतौर सदस्य जगह दी गई थी।
दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित गीता प्रेरणा महोत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य जनार्दन द्विवेदी ने भी मंच साझा किया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि द्विवेदी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी लेकिन उनके बेटे ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी.