मुंबई में ड्रग्स मामले की जांच से सुर्खियों में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उनके विरुद्ध यूं तो कई आरोप लगते रहे हैं। परन्तु अब उनके विरुद्ध विजिलेंस विभाग की जांच प्रारम्भ हो गई है। इतना ही नहीं उनके इस जांच के चलते उनके पद पर भी तलवार लटक रही है।
NCB के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा-
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के पद पर भी अब तलवार लटक रही है। वो अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर भी संशय है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह का भी इस केस पर बयान आया है। उनका कहना है कि समीर वानखेडे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच हो रही है। उनके पद पर बने रहने के प्रश्न पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
समीर वानखेड़े दिल्ली आ रहे हैं
गौरतलब है कि इन विवादों के बीच समीर वानखेडे मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। जहां उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है। NCB में उनको लेकर आंतरिक जांच भी हो रही है। बता दें कि ज्ञानेश्वर सिंह ने इस जांच को सुपरवाइज कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद ज्ञानेश्वर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि वो पद पर रहेंगे या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच अभी प्रारम्भ हुई है।
A report from DDG SWR was received by our DG, he has marked an enquiry to vigilance section …Chief Vigilance officer will be dealing with the enquiry appropriately… Enquiry has just begun, not right to comment on any officer: Gyaneshwar Singh, DDG NCB on Sameer Wankhede pic.twitter.com/AclTZQfNXC
— ANI (@ANI) October 25, 2021