Sameer Wankhede: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को जान माल की धमकी, पुलिस ने लिया संज्ञान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। पूर्व अधिकारी ने इस सिलसिले में पुलिस को सूचना देते हुए जांच की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 14 अगस्त को ट्विवटर अकाउंट बनाया गया और उसके जरिए उन्हें  जान से मारने की धमकी दी गई। समीर वानखेड़े के अनुसार  किसी अमन नाम के संदिग्ध ने धमकी देते हुए लिखा है कि तुमको नहीं पता है कि क्या किया है, इसका हिसाब देना होगा। इसके साथ ही उसे लिखा कि तुमको खत्म कर देंगे।

मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पूर्व एनसीबी अफसर की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि गंभीरता से इस केस की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह किसी सिरफिरे युवक का काम है या किसी खास मनसूबे के साथ धमकी दी गई है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles