नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। आए दिन सैमसंग एक से एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए पेश कर रही है। हालांकि इसी बीच सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ी जानकारी आई है। आइए जानते हैं।
पहले जाने इस स्मार्टफोन के फीचर्स
इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच FHD+ इंफिनिटी U डिस्प्ले दिया जा सकता है। Galaxy A70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 3D गलास्टिक रियर पैनल के साथ आएगा। इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 6जीबी या 8जीबी रैम का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Galaxy A70 Android Pie पर काम करेगा।
शर्मनाक! लखनऊ में अधेड़ महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, बेरहमी से पीटा
इस स्मार्टफोन की कीमत तथा लॉन्चिंग को लेकर आई यह जानकारी
एक ख़बर के मुताबिक, Galaxy A70 CNY 2,999 यानि की करीब 30,000 रुपये की कीमत के साथ भारत पेश किया जा सकता है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए हो सकती है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3299 यानि की लगभग 34,000 रुपये हो सकती है। भारत में इसकी कीमत समान होने की उम्मीद है। इसका मतलब है की आप उम्मीद कर सकते हैं की Galaxy A70 की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है।