बुधवार को सैमसंग ने सैन फ्रैसिस्को में अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया गया है. Galaxy S10 सीरीज के लॉन्च हुए इस फोन को गैलेक्सी फोल्ड नाम दिया गया है. सैमसंग ने कल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इसे लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि वह इसका 5G वेरियंट भी पेश कर सकती है. चलिए जानते हैं कि गैलेक्सी फोल्ड के बारे में खास बातें-
दो डिस्प्ले-
गैलेक्सी फोल्ड 2 डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है. जब यह फोन फोल्ड होगा तो ये डिस्प्ले होगी 4.6 इंच जो कि एचडी + सुपर एमोल्ड होगी. वहीं, जब आप इस फोन को अनफोल्ड करेंगे तो इसकी डिस्प्ले 7.3 इंच की QXGA+(QHD+) डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स होगी. अनफोल्ड होने पर फोन टैबलेट बन जाएगा.
थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग-
गैलेक्सी फोल्ड में खास है कि ये फोन थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग है यानि आप एक साथ तीन ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं. एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन में जाने के लिए फोन में App Continuity फीचर है। फोल्डेबल फोन में हर स्क्रीन स्वतंत्र रूप से काम करेगी.
कैसे होगा फोल्ड-
बता दें कि हिंज के द्वारा इस टैबलेट को फोल्ड किया जा सकता है. हिंज को आप मर्जी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं जैसे इसका कलर आदि. इसके अलावा जानकारी हो कि हिंज को बहेतरीन ढंग से प्लेस किया गया है ताकि ये डिस्प्ले पर न दिखें.
6 कैमरे-
इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. 16, 12, 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं और एक 10 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है. इसके साथ ही 7.3 इंच के डिस्प्ले पर भीतर की तरफ 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए हुए हैं.
इसके अलावा अगर गैलेक्सी फोल्ड के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G LTE और 5G कनेक्टिविटी है. इसके साथ ही डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.0 दिया गया है.
बता दें कि एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है और कंपनी द्वारा तैयार किए गए यूनीक इंटरफेस पर काम करता है. इसमें 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है.
कीमत-
गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1.41 लाख रुपए है और ये 26 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.