चेन्नई: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के बारे में आप जरूर जानते होंगे। सैमसंग कंपनी भारत की नंबर वन कंपनी है। भारतीय यूजर्स को सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन अधिक से अधिक पसंद आते हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया पर अच्छा रिस्पॉन्स देते आये हैं।
आज हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं उस स्मार्टफोन का नाम है Samsung Galaxy A50। इसमें बजट कैटेगरी के हिसाब से सारी सुविधाएं उपलब्ध है। तो आइए जान लेते इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-
स्पेसिफिकेशन :-
एपीसी की जांच में हुआ खुलासा, सपा राज में अनारक्षित पदों पर हुई थी ओबीसी की भर्ती
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का एंड्राइड 9.0 pie का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन डाटा को स्टोर करने के लिए 4gb/6gb का रैम दिया गया है। जिसका आंतरिक स्टोरेज 64gb/128gb दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल तथा 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल बैक कैमरा दिया गया है। तथा परफेक्ट सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4000 एमएएच के लॉन्ग लास्टिक बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कीमत :-
इस स्मार्टफोन कीमत ₹19990 है। आप इस मोबाइल को अमेजॉन अथवा फ्लिपकार्ट या सैमसंग के स्टोर से खरीद सकते हैं।