चंदौली में रेत माफियाओं ने किया IAS अफ़सर की गाड़ी पर पथराव, मची अफरातफरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से बड़ी खबर आ रही है। चंदौली जिले में रेत माफियाओं की गुंडई इतनी बढ़ गयी है कि आज उन्होंने एक आईएएस की गाड़ी पर ही हमला कर दिया। इस हमले में आईएएस कुमार हर्ष बाल-बाल बच गए। फिलहाल रेत माफियाओं की इस गुंडई से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।

गन्ना किसानों को बकाया भुगतान पर मिलेगा ब्याज, सरकार ने मानी बात

प्राप्त विवरण के अनुसार, चंदौली जनपद के मुगलसराय के एसडीएम कुमार हर्ष शुक्रवार को बालू की अवैध मंडी में जब जांच करने पहुंचे तो पहले तो वहां हड़कंप मच गया। इस हड़कंप के बाद भी जब आईएएस ने निरीक्षण जारी रखा तो बालू माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि रेत माफियाओं के इस हमले में कुमार हर्ष का अर्दली आंशिक रूप से घायल हो गया। इसी के साथ पथराव से एसडीएम की गाड़ी के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। सूत्रों की माने तो मौके से पहुंची पुलिस टीम ने एक ट्रक व चालक सहित आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles