नई दिल्ली: देश में चुनाव का माहौल है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. इस बीच राजनीति से दूर एक्टर संजय दत्त भी चुनाव प्रचार में शामिल हो गए हैं. वह अपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को उन्होंने प्रिया के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और जनता से वोट अपील की.
बता दें, 22 अप्रैल को जब प्रिया दत्त बांद्रा कलेक्टर ऑफिस में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने पहुंची. उस समय संजय दत्त अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन और शूटिंग से टाइम निकालकर प्रिया के साथ गए थे. इसके बाद संजय मुंबई में प्रिया के चुनाव प्रचार में शामिल हुए और बहन के साथ खड़े होकर वोट देने की अपील की.
प्रिया दत्त कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद पूनम महाजन से है. जबकि बसपा की तरफ से इस सीट पर इमरान मुस्तफा खान को मैदान में उतारा गया है.
प्रिया ने नामांकन के दिन एक इमोशनल पोस्ट लिखकर एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘उस दिन को याद कर रही हूं जब पिता, स्व. श्री सुनील दत्त जी ने 1984 में अपने पहले चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा था. यह परिवार के लिए एक बड़ा दिन था क्योंकि पिताजी पहले कभी राजनीति से जुड़े नहीं थे.’
बता दें कि सुनील दत्त ने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था. उनके निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को बेटी प्रिया दत्त आगे बढ़ा रही हैं.