Wednesday, April 2, 2025

sanjay dutt wife manyata and kids stuck in dubai compares lockdown with his jail life

ई दिल्ली, एंटरटेंमेन्ट डेस्क। कोराना के कारण हुए लॉक डाउन के कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त सा हो गया है। जो जहां हैं वही फंसकर रह गया है। बहुत से लोग हैं जो अपने घरों और करीबियों से दूर अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं संजय दत्त। संजय की पत्नी मान्यता और बच्चे दु्बई में फंसे हुए हैं और वह उन्हें याद कर रहे हैं।

संजय दत्त ने लॉकडाउन की तुलना अपनी जेल में बिताई जिंदगी से की। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि जेल में उनके पास ऐसा कोई नहीं था जिससे वह कुछ बोल सकें और अब लॉकडाउन में भी उनके पास ऐसा कोई नहीं है क्योंकि बीवी-बच्चे दुबई में फंसे हैं।

पांच साल जेल में रहे थे संजय दत्त

बता दें कि 1993 बम धमाके के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संजय दत्त को 5 साल जेल में गुजारने पड़े थे। संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि लॉकडाउन में परिवार के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताएंगे, लेकिन लॉकडाउन ने सब बिगाड़ दिया। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि वर्चुअली वह अपने परिवार से मिल पाते हैं, जोकि जेल में संभव नहीं था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles