अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत को 4 अगस्त तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। इससे पूर्व उनका मेडिकल जांच करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां प्रवर्तन निदेशालय ने आठ दिन की रिमांड की मांग की थी। जिसका राउत के अधिवक्ता ने विरोध किया था।
उद्धव ठाकरे पहुंचे संजय राउत के घर –
शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे सोमवार यानी आज संजय राउत के घर मैत्री पहुंचे। जहां उन्होंने राउत के परिवार वालों से भेट की। यहां उद्धव ठाकरे ने कहा कि असली शिवसैनिक कभी नहीं झुकेंगे। जो झुकनेवाले थे वो हवा में चले गए। उन्होंने कहा कि राउत पर उन्हें गर्व है।
शिवसेना के सांसदों और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन–
शिवसेना के सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में संजय राउत की गिरफ्तारी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। संजय राउत के विरुद्ध हुए एक्शन के खिलाफ शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा राज्यसभा में ED-CBI का विपक्षी दलों के विरुद्ध प्रयोग करने पर नोटिस दिया गया है। नियम 267 के मुताबिक प्रियंका चतुर्वेदी ने नोटिस दिया है।