दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता व सांसद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया है। बता दें कि 4 अक्टूबर 2023 को ईडी ने छापेमारी के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो ईडी की हिरासत में हैं। उनसे कई पूछताछ हो चुकी है। बीते दिनों अदालत में ईडी ने कहा था कि संजय सिंह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिस पर संजय ने जवाब देते हुए कहा कि मुझसे बार-बार एक ही सवाल पूछा जा रहा है। सवाल में कुछ नयापन नहीं है।
वहीं, आप ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बताया था। सनद रहे कि अब तक इस मामले में आप के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें सबसे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, बीते दिनों ईडी ने इसी मामले में सीएम केजरीवाल को भी समन जारी किया था। कल उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन वो नहीं हो पाए।
वो सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश की एक रैली में गए, जहां उन्होंने भरी जनसभा में इस बात को स्वीकार कर लिया कि हो सकता है कि जिस दिन चुनावी नतीजों की घोषणा हो, उस दिन मैं जेल में रहूं। बता दें कि केजरीवाल ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है। ध्यान दें, जब संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, तभी बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया था कि अब अगला नंबर सीएम केजरीवाल का है।