आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के तरफ से जमीन घोटाला करने का मामला साबित हो गया है। इसको अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी स्वीकार किया है। प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में इल्लीगल प्लॉटिंग एवं कॉलोनियों के निर्माण करने वाले 40 लोगों की लिस्ट जारी की है। इसमें बीजेपी नेताओं के नाम भी शुमार हैं।
आप सांसद ने सोमवार को पार्टी हेडक्वार्टर में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग एवं कॉलोनियों के निर्माण करने वालों की जारी की 40 लोगों की लिस्ट में पहला नाम बीजेपी के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का है। इसके अतिरिक्त अयोध्या के नगर के एमएलए वेदप्रकाश गुप्ता और बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, सुल्तान अंसारी, नन्हे मियां, बन्ने खान के नाम भी समल्लित हैं। उनका दावा है कि भारतीय जनता पार्टी की आस्था रामलला में नहीं, भ्रष्टाचार, लूट और भूमि के घोटाले में है। इस लिस्ट से यह सारे आरोप सही सिद्ध होते हैं।
उन्होंने इस केस में योगी सरकार से प्रश्न किया। उन्होंने कहा कि जब यह घोटाला हो रहा था तो शासन कहां था, जबकि यूपी के सीएम योगी हर माह में तीन से चार बार प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जाते हैं। उनका आरोप है कि बीजेपी नेताओं पर उन्होंने लगाम नहीं लगाई। अब इस उजागर के बाद यह सारे लोग जेल जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त राम लला की नगरी में ग्रीन बेल्ट के भीतर बनाई अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चलना चाहिए और सारी अवैध जमीन खाली कराई जानी चाहिए। उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि 24 जुलाई 2021 को कोतवाली नगर थाने में दिए गए आवेदन पर एक्शन लिया जाय।