वीडियो: संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने विधायक राकेश बघेल पर बरसाए जूते

संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच जमकर मारपीट हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, शिलापट में नाम ना होने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि सांसद त्रिपाठी ने विधायक बघेल को जूते से पीट दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें, सांसद ने विधायक को 7 बार जूते से मारा. इसके बाद विधायक बघेल ने उन्हें 2 थप्पड़ मारे. मारपीट के चलते मीटिंग में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिसके बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को अलग कराया.

दरअसल, बैठक में समिति के सदस्य प्रस्ताव पेश कर रहे थे. एक परियोजना के शिलापट पर सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं लिखा था. यह देखते ही सांसद भड़क उठे. प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सांसद और विधायक के बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक सांसद ने जूता निकालकर विधायक को पीटना शुरू कर दिया था. स्थानीय लोग बताते हैं कि सांसद और विधायक के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है.

वहीं इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन ढाई हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया और कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंगे. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने सांसद को सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया है, साथ ही सात थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.

Previous article‘जंगली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, विद्युत जामवाल अजगर से यूं करते हैं बात
Next articleसारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लिपलॉक वीडियो का सच