sapna chaudhary: फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट में छुपते हुए पेश हुईं, हिरासत में लिया गया

फेमस हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी सोमवार यानी छुपते छुपाते लखनऊ की CJM अदालत  में पेश हुई। सपना चौधरी को अदालत ने हिरास्त में ले लिया है। सिंगर ने लखनऊ आने के बाद किसी को भनक तक लगने नही दी। सोमवार यानी 19 सितंबर को वह कमरा नंबर 204 स्थित CJM 5 शांतनु त्यागी की अदालत में पेश हुई।

चौधरी यहां अदालत से जारी अरेस्ट वारंट रद्द कराने आयी थीं। वैसे रिंगर से अदालत काफी खफा था। कई बार तारीख मिलने के बावजूद   सपना चौधरी सुनवाई के लिए पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने शख्त रुख अपनाते हुए चौधरी के विरुद्ध  अरेस्ट वारंट जारी करने का आदेश दिया था। वैसे इस केस की सुनवाई की अगली डेट 30 सितंबर निर्धारित थी।

जाने पूरा मामला 

एक मई 2019 को डांसर सपना चौधरी के विरुद्ध  विश्‍वास हनन और चार सौ बीसी  के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। इस केस में 20 जनवरी 2019 को एक इवेंट आयोजक जुनैद अहमद इवाद अली रत्‍नाकर उपाध्‍याय और अमित पांडेय के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया गया था। 13 अक्‍टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना चौधरी का प्रोग्राम बुक था। इवेंट में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बिक्री की गई थी।

इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों  ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी इवेंट में नहीं आईं। कार्यक्रम न चालू होने पर लोगों ने बवाल करना प्रारंभ कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूबर 2018 को  लखनऊ के आशियाना थाने में इस केस की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles