Thursday, April 3, 2025

खुल गई सारा अली खान की पोल, आधी रात को गूगल पर सर्च की थीं ये चीज

मुंबई: फिल्म केदारनाथ और सिंबा से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी वेबाक बातें और चुलबुले अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. सारा के मन में जो होता है वो उसे मुंह पर लाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती हैं, फिर चाहे वो उनकी पर्सनल या फैमली लाइफ से जुड़ा ही कोई सवाल क्यों ना हो. एक मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में सारा अली खान ने ऐसी बात बता दी कि लोग सुनकर हंसी से लोट-पोट हो गये.

मैग्जीन की तरफ से सारा से बेहद चुलबुले सवाल पूछे जा रहे थे जिसमें एक सवाल सारा से पूछा गया कि आपने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था. सारा ने बताया कि मैंने आखिरी बार गूगल मेप पर रात को 3 बजे मुंबई की एक जगह मनोरी सर्च की थी. जबाव में वो जगह वहीं पर आई जहां मैं मौजूद थीं उससे 1.5 किलो मीटर की दूरी पर. अब रात के तीन बजे ऐसी जगह सर्च करना हैरानी की बात तो है.

उसके बाद सारा से पूछा गया आपको सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी पसंद है. सारा ने हंसते हुए कहा मुझे वो वाली इमोजी पसंद है जिसकी आंखों में सितारे बने होते हैं. हाल ही में सारा अली खान के खिलाफ काफी उल्टी-सीधी अफवाहें उड़ाई जा रही थीं. पीआर टीम सारा की झूठी खबरें उड़ा रही थी. बताया गया था कि सारा अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ऊधम सिंह को छोड़ रही हैं जो सरासर झूठ खबर साबित हुई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles